शिवपुरी। कांग्रेस में पिछले दिनों पार्षदों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उपजा विवाद एक बार फिर ताजा हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने तीन कांग्रेस पार्षदों को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस के माध्यम से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बात कही गई है। जिन पार्षदों को नोटिस जारी किया है, उनमें पार्षद गोमती अशोक खन्ना, पार्षद मक्खन आदिवासी व ममता बाईसराम धाकड़ शामिल हैं।
पार्षदों को सौंपे गए नोटिस में उल्लेख है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध एवं संगठन के नेताओं के विरुद्ध आपकी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर प्रकाश में आईं। तत्समय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आपके आचरण के प्रति आपको सूचित किया, परंतु सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से जनता में पार्टी के विरुद्ध वक्तव्य देने का आपका कार्य चलता रहा। पार्टी की जिला समन्वय समिति की बैठक में आपके इस आचरण को गंभीर पार्टी विरोधी कृत्य के रूप में माना गया एवं निर्णय लिया गया कि आपको पार्टी से निष्कासित करने से पूर्व आपसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
अतः सात दिन में आप अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित किया जाए। समय अवधि बीत जाने के बाद आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उक्त नोटिस 25 अप्रैल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा जारी किए गए हैं। इस संबंध में जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना था कि पार्टी में यह सब चलता रहता है, कार्यकर्ताओं से कई विषयों पर जावव मांगे जाते हैं। फिलहाल उनका जवाब आने के बाद ही कोई निर्णय होगा।