SHIVPURI NEWS - युवक का 3 दिन पूर्व एक्सीडेंट लेकिन युवक की डेड बॉडी घटना स्थल पर नहीं मिली, खोज जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पडोसी जिला श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के एक गांव मे निवास करने वाले युवक लापता हो गया है,युवक की बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में पिपरसमा रोड फोरलेन हाईवे पर मिली है। बाइक की स्थिति देखकर लगता है कि बाइक का एक्सीडेंट हुआ है लेकिन घटना स्थल पर युवक नहीं मिला है,युवक कोलारस से एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होकर अकेला वापस अपने गांव जा रहा था,लेकिन घर नहीं पहुंचा इसके बाद परिजनों ने कोलारस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि युवक की आज बाइक मिली है,लेकिन युवक नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बड़ौदा खुर्द तहसील विजयपुर जिला श्योपुर के रहने वाले भूरा कुशवाह पुत्र केदार कुशवाह ने बताया कि मेरा भाई गोलू उर्फ बलवीर कुशवाह जो कि कोलारस तमन्ना मैरिज गार्डन में अपने रिश्तेदार मोहन सिंह कुशवाह के बेटे की शादी में 14 अप्रैल को गया था और वह वहां पर रात 10:30 बजे के बाद खाना खाकर अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजि. नंबर एम.पी. 31 जेड बी.2777 से अपने घर ग्राम बड़ौदा खुर्द तह विजयपुर जिला श्योपुर के लिए निकला था लेकिन यह दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंचा तब हमारे द्वारा भाई की तलाश करने व उसके मोबा. 8201422152 पर संपर्क करने पर फोन बंद आ रहा है व आज 17 अप्रैल 2025 को पिपरसमा रोड फोरलेन के पास उसकी बाइक  मिली है लेकिन भाई का कोई पता नहीं चला हैं।

जिसकी जानकारी हमने पुलिस थाना देहात को दी, तो उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र हमारा नहीं है इसके बाद पुलिस कोतवाली शिवपुरी पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र हमारा नहीं है देव थाने जाओ। मेरे भाई का कोई पता न चलने से में व परिवार के सदस्य काफी भयभीत और परेशान बने हुए हैं। वर्तमान में भाई की मोटरसाइकिल उक्त स्थान पर ही पड़ी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर किसी फोर व्हीलर की हेडलाइट के टुकड़े भी टूटे मिले है। वहीं भूरा कुशवाह ने बताया कि हमने अपने भाई की गुमशुदगी 16 अप्रैल 2025 को कोलारस थाने ने दर्ज करा दी थी,लेकिन आज दिनांक तक हमारे भाई का कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका हैं पता नहीं उसके साथ क्या हुआ।