शिवपुरी। शहर के कई वार्डों में लगे बोर (पानी का पंप) बीते 15 दिन से खराब पड़े हुए हैं, जिससे लोगों के सामने पानी का संकट पैदा हो गया है। वार्ड 6 में लगे एक बोर की केबिल चोरी जाने एवं दूसरे की मोटर खराब हो जाने के कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम पानी की समस्या से नपा के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
एसडीएम कार्यालय के पास लगे बोर से भी चोर केबिल चोरी कर ले गए, जिससे यहां भी पानी की समस्या है। शहर से तीन दिन छोड़कर मडीखेडा के पानी की सप्लाई की जाती है, जिससे लोगों को बोर की पानी की जरुरत अधिक पड़ती है। वार्डों में बोर खराब होने से लोग दूसरे वार्डों में लगे बोरों से पानी भरने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं कई बार स्थानीय लोग खुद के पैसे खर्च कर बोर की केबिल ठीक कराते हैं, लेकिन उन्हें चोर चुराकर ले जाते हैं।
बीते चार दिन पहले कस्टम गेट पर लगे बोर की केबल चोरी चली गई। शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो पास ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने खर्चे पर केबल मंगवाकर बदलवाई। जबकि इसकी जिमेदारी नपा के ठेकेदारों की होती है। वहीं ठेकेदारों का कहना है कि आए दिन की केबिल चोर चुराकर ले जाते हैं, हम नई लगवा भी देते हैं तो नपा से भुगतान होने में वर्षों लग लग जाते हैं।
पाइप लाइन उखड़ी
वार्ड 6 में बोर के पानी को घर तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है, जो कई महीनों पहले ही जगह जगह से टूट गई है। ऐसे में जब बोर ठीक रहता है और उसे चलाया जाता है तो सड़कों पर पानी बहने लगता है। कई जगह तो बोर में लगाए गए बॉल्व ही टूट गए हैं। इसलिए पानी घंटों सड़क पर व्यर्थ बहता रहता है। पाइप लाइन टूटी होने से लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
पिछले 15 दिन से बोर खराब है, शिकायत के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। मनीखेड़ा की लाइन से तीन दिन में एक बार पानी आता है। ऐसे में दूसरे वार्डों में लगे बोर से पानी भरकर लाना पड़ता है।
इकबाल खान, निवासी वार्ड 6
बोर से केबिल चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रहीं हैं। हर माह बोर से केबिल चुरा ली जाती है। जब तक चोरों पर नकेल नहीं लगेगी, तब तक परेशानी का हल नहीं निकलेग। खराब मोटर भी 15 दिन क नहीं सुधरती।
शाहरुख खान, निवासी कस्टम गेट
वार्डों में लगे पानी के बोर खराब है, इसकी अभी मुझे जानकारी नहीं है। मैं पता करता हूं कि कहां-कहां के बोर खराब हैं। टीम से बोलकर ठीक करा देंगे। केबिल चोरी करने वालों पर एफआईआर कराएंगे।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नपा