शिवपुरी। बुधवार 23 अप्रैल को वीरागंना अंतवीवार्ठ लोधी के बलिदान दिवस पर पिछोर के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के द्वारा शिवपुरी शहर में जन जागरूकता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के कारण शिवपुरी यातायात पुलिस ने शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। इस व्यवस्था के तहत यातायात पुलिस ने दो स्थानो पर अस्थाई पार्किंग बनाई है वही यात्रा के समय कई सड़कों के यातायात को मोडा जाऐगा। विधायक की जन जागरूकता यात्रा में शिवपुरी जिला सहित समीप के जिलों के आजजनो की पहुंचने की संभावना है।
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कि हमारे लोधी समाज पर अत्याचार बढ़ रहे है पिछोर में जिला पंचायत सदस्य संध्या लोधी के पति सियाराम लोधी पर जानलेवा हमला करने वाले लोग अभी तक अरेस्ट नहीं हुए है,यह एसपी शिवपुरी के जाति भाई है इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
विधायक लोधी ने बताया कि यह यात्रा 20 अप्रैल से ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों से होते आज पिछोर पहुंच गई है। यह जनजागरूक यात्रा 23 अप्रैल को पिछोर से चलते हुए शिवपुरी माधव चौक पर पहुंचेगी और माधव चौक चौराहे पर एक विशाल जनसभा में तब्दील हो जाएगी,जहां हम अपनी मांगों को रखेंगे अगर यह मांग पूरी नही होती तो मेरी पैदल यात्रा फिर दिल्ली तक होगी। हमारा लोधी समाज शुरू से ही भाजपा के समर्थन में रहा है,मै लोधी और मोदी को अब एक करना चाहता हूं।
बताया जा रहा है कि पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के साथ लगभग 200 वाहनों का काफिला चल रहा है। कल बुधवार को शिवपुरी आते आते यह काफिला बढ़ जाऐगा। यह काफिला कल शिवपुरी 3 बजे शिवपुरी पहुंचेगा। यातायात पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है कि रैली मे पिछोर-करैरा तरफ से आने वाले सभी वडे वाहन एवं बसे करबला तिराहा होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर एवं हुसैन टेकरी पार्किंग मे पार्क होगी।
शोभायात्रा मे पिछोर,करैरा,गुना एवं ग्वालियर तरफ से आने वाले सभी चार पहिया वाहन पोहरी चौराहा होते हुए पोलो ग्राउंड के अंदर पार्किंग मे पार्क होगे। आम सभा के दौरान गुना नाका एवं ग्वालियर नाका से शहर मे माधव चौक चौराहा की तरफ जाने वाले सभी तीन पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
माधव चौक चौराहे पर आमसभा के दौरान गुरुद्वारा चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, सूवात मस्जिद एवं अस्पताल चौराहा से सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेगें। पोलो ग्राउंड के आसपास के मार्गों पर आवश्यकता पड़ने पर वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा। शोभायात्रा के दौरान शहर शिवपुरी मे सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।