करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग में अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम नया अमोला में एक सूने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, एलसीडी टीवी, बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले मकान के पीछे की दीवार तोड़ने का प्रयास किया जब वह सफल नहीं हो सके तो सामने से ताला तोड़कर घर में घुस गए थे।
चोर यही नहीं रुके और पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार फिर उसी गांव में आए और एक शासकीय शिक्षिका के सूने घर में चोरी की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी की सतर्कता के
चलते वे भागने पर मजबूर हो गए। भागते समय चोर अपनी मोटर साइकिल छोड़ गए जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बड़ी बात तो यह है कि नया अमोला में
दो बार चोर आए वारदात को अंजाम दिया लेकिन थाना प्रभारी किसी तरह का वारदात होने की बात से इंकार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अरविंद चौहान निवासी नया अमोला थाना अमोला अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब अरविंद परिवार सहित 17 अप्रैल को लौट कर आया तो उसके घर के ताले टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। मकान के पीछे जाकर देखा तो दीवार तोड़ने का प्रयास भी किया गया था। लेकिन वह नहीं टूटी तो चोरों घर दरवाजे का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दे दिया। घर से चोर सोने-चांदी के जेवर, एलसीडी टीवी, बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। जिसके बाद अरविंद ने अमोला थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने न मामला दर्ज किया और न ही गांव में आई।
नतीजा यहां हुआ कि चोर एक रात छोड़कर उसी गावं में एक शासकीय शिक्षिका के सूने घर में घुसे गए लेकिन पड़ोसी की सतर्कता के चलते वे भागने पर मजबूर हो गए और भागते समय अपनी बाइक छोड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया। खास बात तो यह है कि नया अमोला गांव में दो बार चोर घुसे और एक बार तो अपनी बाइक छोड़ गए जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस न तो गांव में आई और न ही चोरी का मामला दर्ज किया। वही इस मामले में अमोला थाना अंशुल गुप्ता का कहना है कि हमारे यहां इस तरह की कोई वारदात ही नहीं हुई।