शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सतनवाड़ा की रहने वाली कुछ परेशान महिलाऐं शिकायत लेकर पहुंची कि हम सभी कॉलोनीवासी पानी,साफ-सफाई,रोड़ ना बनना आदि चीजों से 3 साल से परेशान हैं और कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक हमारी कहीं भी और कोई भी सुनवाई नहीं हुई हैं। सरपंच,सचिव से बात करते हैं तो वह कहता हैं कि जहां शिकायत करना है कर लो,कुछ नहीं होगा।
बताया जा रहा हैं कि पिछले 3 साल से सतनवाड़ा के निवासीगण परेशान हो रहे हैं जिसका कारण पूरी कॉलोनी मैं न ही पानी की व्यवस्था है और न ही सफाई की व्यवस्था है और न ही रोड की व्यवस्था है जबकि हमारे पास की कॉलोनी मैं इन सभी चीजों की पूरी व्यवस्था है क्योंकि गांव का सरपंच उसी मोहल्ले का है जब हम इन सब दोस्तों के लिए सरपंच से शिकायत करते हैं तो सरपंच हमसे कहता है कि मैं तो वोट पैसों से लिए थे मैं तुम्हारे मोहल्ले में सफाई क्यों कराऊं तुमने वोट का पैसा लिया था।
तब सफाई की तो कोई बात भी नहीं हुई थी इसकी शिकायत हमने कई बार अधिकारियों को की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अभी हाल ही मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भी की तब सरपंच ने भी सब करने की बात कही थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ और आज सभी महिलाओं ने कलेक्टर साहब से भी की उन्होंने दो दिन का समय लिया है अब यदि दो दिन मैं हमारे मोहल्ले मैं पानी और सफाई की व्यवस्था नहीं हुई तो पूरी पाइप लाइन फोड़ कर धरने पर बैठ पूरे हाईवे को जाम करेंगे।
सरपंच-पैसे लेकर वोट खरीदे हैं,
पूरा रास्ता खराब है काली मैया के पास तो किसी को आने नहीं देते क्योंकि पूरा रास्ता बहुत ज्यादा खराब है चौधरी सब कार्यक्रम मैं अपने चौक मैं ही करता है सरपंच कहता है कि तुमने तो वोट के लिए पैसे लिए थे अब मैं तुम्हारा काम क्यों करु पैसे वाले का सरपंच ने राशन कार्ड बनाए है और हम असली हकदार है हमारे पास कोई राशन कार्ड नहीं है आधी रात को पानी भरने जाना पड़ता हैं और सुबह उठ कर मजदूरी करने जाना पड़ता है।