SHIVPURI NEWS - घर पर अकेली थी 25 साल की विवाहिता, धमेन्द्र ने कर दिया बलात्कार

Bhopal Samachar

अमोला। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में निवास करने वाली एक 25 साल की विवाहिता का बलात्कार का मामला प्रकाश मे आया है। विवाहिता ने बताया कि वह घर में अकेली थी और इसका फायदा उठाकर उसी गांव का रहने वाला एक युवक घर में घुस आया और उसका बलात्कार कर दिया। अमोला थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 मार्च की रात 10 बजे खुले में शौच करने नहर के पास जा रही थी। तभी गांव का धर्मेंद्र लोधी आया और जबरदस्ती गलत काम किया। मना करने पर मारपीट कर दी। धमकी दी कि रिपोर्ट करने गई तो जान से खत्म कर दूंगा। हिम्मत जुटाकर मां को सारी घटना बताई। पुलिस ने धर्मेंद्र लोधी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।