शिवपुरी। शिवपुरी जिले मे में पिछले 24 घंटे में 3 इंसानो सहित 14 मौत होने की खबर मिल रही है। बीती रात अचानक से हुई बारिश के कारण जहां खेत पर सो रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है,शिवपुरी शहर के फिजिकल पर रहने वाले एक 14 साल के स्टूडेंट की मौत खाना खाते खाते हो गई,डॉक्टरों ने आशंका व्यक्त की उसका हार्ट फेल हो गया। वही जिले के सिरसौद थाना सीमा मे आंधी में घर से बाहर निकला 18 साल का युवक मरा मिला है,उसके हाथ पर जलने के निशान है संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है,वही आकाश से बिजली गिरने से 11 भैंसो ने दम तोड दिया है।
खेत पर सो रही महिला की बिजली गिरने से मौत
जिले के रन्नौद थाना थाना शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोडा पिछोर में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक घटना में खेत पर सो रही 55 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।मृतका की पहचान कुसुमा लोधी पत्नी विश्वनाथ लोधी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को करैरा पोस्टमार्टम हाउस में शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। करैरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।में आने वाले गांव में आसमान से गिरी बिजली ने 11 भैंसो को मार दिया।
खाना खाते खाते हार्ट फेल, 14 साल के किशोर की मौत
शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय छात्र की मौत से हड़कंप मच गया। इंदिरा कॉलोनी निवासी जयदीप राठौर कक्षा 9 का छात्र था। शनिवार रात करीब 10 बजे की घटना है। जयदीप घर पर खाना खा रहा था। अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका
चिकित्सकों का मानना है कि यह साइलेंट हार्ट अटैक का मामला हो सकता है। मामले में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। इससे मौत के कारण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। जयदीप की असमय मौत से परिवार में शोक का माहौल है। वहीं, मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
करंट से 18 साल के युवक की मौत
शिवपुरी के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले अहीर मरोरा गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 18 साल के युवक का शव मिला। बिजली के तार के चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अंकेश योगी के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की है। अंकेश घर से बाहर गया था। खराब मौसम के कारण वो देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 3 बजे गांव के बाहर पड़ा मिला। उसके पास बिजली का तार पड़ा था। उसके हाथ पर जलने के निशान थे।
परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने रविवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
बिजली गिरने से 11 भैंसों की मौत
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेकुआ गांव में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब दो बजे की है, जब तेज बारिश और आंधी के दौरान बिजली गिरी।
किसान सुघर सिंह गुर्जर ने बताया कि रात 12 बजे के बाद मौसम खराब हो गया था और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी भैंसें उनके कमरे से मात्र सात फीट की दूरी पर एक कच्चे कमरे में बंधी थीं। रात दो बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली सीधे उसी कमरे पर गिरी, जिससे सभी भैंसों की मौत हो गई।