SHIVPURI NEWS - घोडा चौराहे पर आपस में टकराई बाइक, 22 साल के युवक की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सिटी कोतवाली सीमा में स्थित पोहरी रोड पर घोडा चौराहे पर रात लगभग 10 बजे 2 बाइकों मे आपस में भिड़ंत हो गई। इस घटना में सतनवाड़ा के युवक की मौत हो गई वही एक युवक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है दोनों युवक सतनवाड़ा से अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने शिवपुरी आए थे।

जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा कस्बे में रेडीमेड का व्यवसाय करने वाले प्रियांशु धाकड उम्र 22 साल पुत्र वीरेंद्र धाकड अपने सतनवाड़ा के रहने वाले अपने दोस्त अरमान खान के साथ पल्सर बाइक से शिवपुरी किसी शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार की रात 10 बजे यह दोनों पल्सर से मनियर की ओर से आ रहे थे।

इनकी बाइक घोडा चौराहे पर पहुंची वैसे ही एक बुलेट गाडी से आमने सामने से टक्कर हो गई। प्रियांशु धाकड़ के चचेरे भाई सौरभ चौधरी ने बताया कि हिमांशु गाडी पर पीछे बैठा हुआ था। इस घटना में प्रियांशु बुलेट के नीचे दब गया था। बुलेट गाडी चालक मौके से भाग गए। हिमांशु का सिर फट गया था,वही पल्सर गाड़ी चला रहा अरमान खान के सिर और मुंह में चोट है खबर लिखे जाने तक अंसार खान को होश नहीं आया था। अंसार की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। इस एक्सीडेंट के बाद दोनों युवको को जिला अस्पताल से एंबुलेंस की मदद से लाया गया। डॉक्टरों ने हिमांशु चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वही अरमान खान का इलाज के लिए भर्ती किया गया है।