शिवपुरी। अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष शिवपुरी ने धर्माचार्य श्याम सुंदर दास महाराज जी के सानिध्य में चिंता हरण मंदिर पर पहलगाम हत्याकांड में मृतक आत्माओं की आत्मशांति के लिए शांति हवन करके श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि पहलगांव में इंसानियत की मौत हुई है,मानवता रोई है। अब हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए कि "साकार ना हो दुश्मन का सपना,एक ही हिंदुस्तान रहे।
ऐसा यज्ञ करो मेरे भैया, न तक्षक का निशान रहे। आतंक रूपी तक्षक का समूल स्वाहा होना चाहिए । आतंकवाद का समूल नाश होना चाहिए। केसर की घाटी में बारूद की बू आ रही है। विकृत मानसिकता कितनों की दुनिया सूनी कर गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि समूचा देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है , आक्रोशित है, सरकार से मांग कर रहा है कि यही सही समय है, देश का मान रखें , पाकिस्तान का नाम नक्शे से मिटा देना चाहिए। इस अवसर पर महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष हरिवंश त्रिवेदी , कोषाध्यक्ष नरहरि प्रसाद अवस्थी, धर्माचार्य श्याम सुंदर जी महाराज ने अपने विचार प्रकट किये। उपस्थित विप्रगणो ने हवन में आहुति देकर और पुष्पांजलि देखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर धर्माचार्य पंडित श्यामसुंदर दास महाराज , कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा (जिला अध्यक्ष), पंडित हरिवंश त्रिवेदी (जिला उपाध्यक्ष ),पंडित गिरीश शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), पंडित कैलाश नारायण शर्मा (जिला उपाध्यक्ष ),पंडित संतोष शुक्ला (जिला सचिव) ,पंडित नरहरी प्रसाद अवस्थी (कोषाध्यक्ष पंडित कैलाश नारायण मुद्गल (जिला सलाहकार) ,पंडित सुरेंद्र पाठक (जिला उपाध्यक्ष), पंडित दिनेश चंद्र शर्मा (जिला महासचिव ),पंडित संजय शर्मा ( जिला सचिव) ,पंडित मुकेश गौड़ (मीडिया प्रभारी) ,पंडित मनोज दीक्षित (जिलासचिव ),पंडित सुनील शुक्ला (जिला संगठन मंत्री ),पंडित संजय शर्मा ,पंडित ओमप्रकाश समाधिया, पंडित रामकृष्ण कोठारी ,पंडित हरगोविंद शर्मा ,पंडित अशोक शर्मा ,पंडित प्रमोद कुमार शर्मा ,पंडित रमेश चंद्र शर्मा, पंडित उदय दुबे, पंडित काशीराम शर्मा ,पंडित कैलाश नारायण शर्मा ,पंडित लालाराम अवस्थी ,पंडित बालमुकुंद पुरोहित, पंडित आदित्य शर्मा ( सह संगठन मंत्री) उपस्थित रहे। आभार महासचिव दिनेश चंद शर्मा ने किया।