शिवपुरी। बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण देश में आक्रोश पनप रहा है। इस आतंकवादी हमले में देश के विभिन्न राज्यों के 26 लोगों की मौत हो गई। भारत की स्वर्ग कहे जानी वाली कश्मीर की घाटी में देश भर से घूमने गए पर्यटकों पर नाम पूछ—पूछ कर गोली मारी गई। इस घटना के बाद ,देश में आतंकवाद के पुतले फुके जा रहे है तो कही पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है।
इसी क्रम में शिवपुरी शहर में प्रसिद्ध किडस गार्डन के बच्चों ने आज सुबह जस्टिस साईलेंड वॉक कर अपना विरोध दर्ज कराया। किड्स गार्डन के बच्चों ने आज सुबह 8 बजे प्लेग्राउंड से राजेश्वरी रोड होते हुए माधव चौक चौराहे तक रैली निकालकर अपना मौन प्रदर्शन किया। बच्चो ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के हम भी खिलाफ है धर्म के नाम पर किसी की निहत्थे लोगों की हत्या करना कायरता है।
यह घटना ने हर भारतवासी के दिल को झकझोर देने वाली है, बच्चों के इस शांत और संजीदा प्रदर्शन से यह बात साफ होती है कि अब समाज के हर वर्ग में चाहे वह छोटे बच्चे ही क्यों न हों – आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और आक्रोश बढ़ रहा है। बच्चों के इस शांत और संजीदा प्रदर्शन से यह बात साफ होती है कि अब समाज के हर वर्ग में चाहे वह छोटे बच्चे ही क्यों न हों–आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और आक्रोश बढ़ रहा है।