SHIVPURI NEWS - 2 मौत, एक फांसी पर लटका दूसरे को सड़क पर रौंद दिया, हवा में लहराया डंपर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले पोहरी थानान्तर्गत जरिया खेड़ा मोड़ पर दुलारा गांव निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब आसपास के लोगों को बुलाकर पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र नत्थीलाल उम्र 35 साल के रूप में हुई। इसके बाद शव को सड़क से उठाकर पीएम हाउस पहुंचाया गया।

पुलिस ने जब पड़ताल की तो मालूम चला कि मृतक रविवार की दोपहर 1 बजे का घर से निकला था। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। जब पुलिस ने घटना की सूचना स्वजनों को दी तो सभी खेत में मजदूरी करने गए हुए थे। मृतक के बारे में शराब का आदी होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जंगल में फांसी पर लटका मिला युवक का शव
शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बम्हारी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर झोपड़ी गांव के युवक की लाश समीप के जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली। स्थानीय निवासियों ने मृतक की शिनाख्त गिर्राज गुर्जर उम्र 28 साल निवासी झोपड़ी गांव के रूप में हुई। पुलिस को जांच में पता चला कि रविवार दोपहर में मृतक घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस पड़ताल में जुटी है कि मृतक जब घर से निकला उसके साथ कोई था या वह अकेला ही था। इस मामले में पुलिस हर एंगल पर पड़ताल कर रही है।

हवा में लहराता हुआ डंपर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा में घुसा
कोलारस थाना अंतर्गत रविवार की देर रात एक डंपर अनियंत्रित होकर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के डिवाइडर पर चढ़ गया। रात होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रविवार रात एक डंपर गुना की तरफ से डस्ट भरकर शिवपुरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान रात करीब नौ बजे डंपर जैसे ही पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी अचानक से डंपर चालक डंपर से नियंत्रण खो बैठा और डंपर टोल प्लाजा के डिवाइडर पर चढ़ गया।

हादसे का सुखद पहलू रहा किया कि जिस समय यह हादसा घटित हुआ उस समय टोल पर कोई व्यक्ति या वाहन नहीं था, अन्यथा यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। इसके अलावा जिस समय यह हादसा घटित हुआ केबिन में टोलकर्मी बैठा हुआ था। अगर डंपर टोल के केबिन तक पहुंच जाता तो कर्मचारी हादसे का शिकार बन सकता था। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।