कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले सेसई गांव में शनिवार की दोपहर सेसई गांव में निवास करने वाले एक ग्रामीण के घर में एक चिंगारी ने पूरे घर को जला दिया। घर मे रखे सामान तो राख हुआ साथ में सालों की मेहनत की बचत लाखों रुपए भी राख हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौका मुआयना कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर नौकरी करने वाला ग्रामणी सुनील पुत्र सुरेश जाटव निवासी सेसई दोपहर के समय अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान अचानक पंखे में शार्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी से कमरे में रखे अखबारों में आग लग गई। पंखे व कूलर की हवा से जलते हुए अखबार पूरे कमरे में बिखर गए और आग कपड़ों सहित अन्य सामान में लग गई। आग को बड़ी मुश्किल से
आग की चपेट में आकर जले नोट
स्वजनों ने घर में रखी रेत और पानी से काबू करने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में सामान व दो लाख 94 हजार रुपये आग की तपन से जल गए।