कोलारस। शिवपुरी जिले में अवैध परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। गुरुवार को कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने रामनगर टोल के पास दो बड़े ट्राला ट्रकों को पकड़ा, जिनमें बिना अनुमति गेहूं का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
जांच में नहीं मिले वैध दस्तावेज
जांच के दौरान ट्रक चालकों से परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद प्रशासन ने मंडी एक्ट के तहत दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
प्रशासन की सख्त निगरानी जारी
एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि रबी सीजन के दौरान फसल की खरीद-बिक्री जोरों पर है। ऐसे में अवैध परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिलेभर में सख्त निगरानी रखी जा रही है। प्रशासनिक टीम मंडियों और परिवहन मार्गों पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।