पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम धमोरा के पास सोमवार की शाम दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में नगर परिषद पोहरी के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भटनावर निवासी दिलीप वाल्मीकि उम्र 38 साल अपने साथी शेरा वाल्मीकि उम्र 22 साल के साथ बाइक से पोहरी जा रहा था, तभी सामने से एक बाइक आकर टकरा गई। घटना में नगर परिषद पोहरी में कार्यरत कर्मचारी दिलीप वाल्मीकि की मौत हो गई, जबकि शेरा सहित दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।