शिवपुरी। शहर के सिद्धेश्वर मंदिर मैदान में मेले लगने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। वैसे तो यह मेला 26 अप्रैल को शुरू होना था, लेकिन अभी यहां पर आधी-अधूरी ही दुकानें लगी है और झूले भी लगना शुरू हुए है। मेला पहले से ही एक माह देरी से लग रहा है। ऐसे में मेले में आने वाले शहर व अंचल के लोग निराश व मायूस है। हालांकि ठेकेदार से जब इस मामले में बात की गई तो उसने बताया कि एक मई से मेला शुरू हो जाएगा।
बता दें कि हर साल यह मेला अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाता था, लेकिन पहले नगर पालिका प्रशासन व सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट के बीच पैसे जमा करने को लेकर खींचतान चलती रही। बाद में यह खबरें जब मीडिया में आई तो कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने मामले में दखल दिया और नगर पालिका ने मेला सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में लगाने के लिए ट्रस्ट के खाते में 10 लाख रुपए जमा कराए।
इसके बाद से मैदान में झूले वालो से लेकर चाट-पकौड़ी, खिलौने, कपड़े सहित अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दी, लेकिन कुछ दुकानदारों की मानें तो मेला देरी से हो जाने के कारण दुकानदारों में दुकान लगाने की रुचि कम नजर आ रही है।
इनका कहना है
हमने वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। वह दुकान लगवा रहा होगा। ठेकेदार ने 26 अप्रैल को मेला चालू करने बोला था। अब जल्द ही मेला शुरू हो जाएगा।
इंशा धाकड़, सीएमओ, नपा