SHIVPURI NEWS - ​रविंद्र इंडस्ट्रीज पर ग्राहक बनकर आए बदमाशो ने गल्ले से उड़ाए 1 लाख रुपए

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाली रविंद्र इंडस्ट्रीज पर 2 बाइक सवार ग्राहक बनकर आए और सीमेंट खरीदने के बहाने दुकान के गल्ले के एक लाख रुपए पार कर लिए। इस मामले में पिछोर थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पिछोर नगर के कॉपरेटिव बैंक के सामने डाक बंगला रोड पर रविंद्र इंडस्ट्रीज के नाम से सीमेंट, लोहे, गेट आदि की दुकान है। दुकान संचालक रविंद्र दागे का कहना है कि 17 अप्रैल की शाम 5 बजे बाइक से दो लोग आए। एक युवक हेलमेट व दूसरा तौलिया बांधे था। सीमेंट खरीदने की बात कही और हेलमेट वाला बदमाश अंदर आकर लोहे का गेट देखने लगा। उसे गेट दिखाने चला गया। इधर तौलिया बांधे बदमाश ने गल्ले से करीब 1 लाख रु. निकाल लिए।

फिर दोनों बाइक से चले गए। गल्ले पर नजर पड़ी तो कैश गायब मिला। मामले की पिछोर थाने में सूचना दी। दुकान से पहले बाइक सवार गुप्ता ट्रेडर्स पर पहुंचे थे। वहां पानी पिया और गेहूं का भाव पूछा। फिर 500 रु. के छुट्टे मांगे और नहीं मिलने पर निकल गए। पिछोर थाना टीआई जितेंद्र मावई का कहना है कि हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं दुकानदार घटना से संबंधित दुकान के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करा पाया है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद कितने रुपए गए हैं इस बात का पता चल सकेगा। व्यापारी 1 लाख रुपए के करीब बता रहा है उस आधार पर जांच कर रहे है।