SHIVPURI NEWS - दिनारा का 14 वर्षीय कृष्णा लापता: तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं,गुमशुदगी दर्ज

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में सोमवार को 14 वर्ष का बालक कृष्णा वंशकार पुत्र रमेश वंशकार बिना बताए घर से कहीं चला गया जिसका परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक बजे से सुरई घाट रोड निवासी रमेश बंशकार का पुत्र कृष्णा वंशकार उम्र चौदह बर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिसको लगातार चौबीस घंटे से माता पिता और पूरा परिवार रिश्ते नाते दारों से लेकर आस पड़ोस में सभी जगह ढूंढने के बाद दिनारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई अगर आप किसी को यह बालक मिले तो दिनारा पुलिस से सम्पर्क करें।