करैरा। करैरा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की कई बालिकाओं के कथित अपहरण, प्रभक्षण और जबरन धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर दारुल कज़ा संस्था ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। संस्था की ओर से मंगलवार को करैरा एसडीएम को शिकायत दर्ज कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर करैरा की लगभग 14 से 15 मुस्लिम लड़कियों को बहुसंख्यक समाज के युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा किया गया है। इनमें से कई मामलों में जबरन धर्म परिवर्तन की बात भी सामने आई है। संस्था ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से पीड़ित परिवारों की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और वे गहरी मानसिक वेदना में जी रहे हैं।
संस्था ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस थाना करैरा से इन मामलों की विस्तृत जानकारी लेकर त्वरित जांच कराई जाए। साथ ही ऐसे आपराधिक कृत्य करने वालों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील -
दारुल कज़ा संस्था ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी अपेक्षा जताई है कि करैरा में वर्षों से चला आ रहा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कायम रहे और नगर में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे।
वहीं इस मामले को लेकर करेरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना है कि इस तरह का कोई भी मामला करेरा थाने नहीं पहुंचा है।