खनियाधाना। गोलाकोट दिगंबर जैन मंदिर से 12 साल पहले चोरी मूर्तियों के मामले में अभी भी चार आरोपी फरार हैं। खनियाधाना पुलिस द्वारा शेष फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जैन समाज की ओर से मामले में खनियाधाना टीआई को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग रखी है। तीर्तोदय धर्मोदय अतिशय क्षेत्र गोलाकोट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने समाज के लोगों के साथ खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
समाज के लोगों का कहना है कि 8 अगस्त 2012 की रात 9 बजे से 11 बजे के बीच मंदिर से भगवान पार्श्वनाथ की पत्थर की दो मूर्ति व पार्श्वनाथ व महावीर की बेदी के सोने का छत्र लूटकर व डकैती डालकर ले गए थे। सवाई माधोपुर के तलवटा निवासी रामस्वरूप उर्फ रामस्वरूप मीणा पुत्र हंसराज मीणा, नयागांव निवासी मल्लू उर्फ भारत पुत्र रामस्वरूप मीणा, राजस्थान के बारां निवासी रिंकू शर्मा, पिछोर के मल्हावनी निवासी नीलू उर्फ नीलेश पुत्र रामदयाल कोरी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।