SHIVPURI NEWS - बगल में छोरा-गांव मे ढिंढोरा, कहावत सत्य हुई 12 वर्षीय बालक के मामले में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिस ने घर से गायब हुए 2 नाबालिगों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। घर से गायब हुई एक नाबालिग झांसी से बरामद हुई है वही पिता की डॉट के बाद गायब हुआ 12 साल का बालक 22 घंटे बाद घर में ही मिला। बालक घर में ही छुपा बैठा था,उसके गायब होने के बाद गोवर्धन थाना पुलिस बल और परिजन ओर ग्रामीण बालक को खेत,खलिहान,कुएं बावड़ी पर तलाशती रही। हालांकि बालक के सुरक्षित मिलने के बाद सभी राहत मे है लेकिन एक पुरानी कहावत बगल में छोरा और गांव में ढिंढोरा सत्य साबित हुई है।

गोवर्धन थाना प्रभारी रविंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि 31 मार्च को ग्राम गणेश खेड़ा निवासी व्यक्ति ने पत्नी सहित थाने आकर बताया कि उनका 12 साल का बेटा लापता हो गया है। पूछताछ में पता चला कि बच्चे ने घर में रखे कैश से धीरे-धीरे पैसे निकालता रहा। 8 से 10 हजार रु. कम हो गए। डांट देने पर 30 मार्च की शाम 5 बजे से बच्चा गायब हो गया।

सभी जगह तलाशने पर भी सुराग नहीं लगा। पुलिस ने सोमवार को आसपास कुआ, बावड़ी, तालाब व खेतों पर तलाशती रही। दुकानदार व गांव वालों से पूछताछ की। लेकिन लड़के के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। लेकिन दोपहर 3:30 बजे अचानक बच्चा घर में ही मिल गया। पूछताछ की तो पता चला कि वह धर के जीने के नीचे ही सुरंगनुमा जगह में छिपा बैठा था। घर वालों ने जीने के नीचे ध्यान नहीं दिया।

16 साल की नाबालिग झांसी से बरामद
शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में निवास करने वाली 16 साल की किशोरी अचानक घर से लापता हो गई। मां की रिपोर्ट पर दिनारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की। दूसरे दिन किशोरी को सीपरी बाजार झांसी से बरामद कर लिया है। दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि एक महिला ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 साल की बेटी लापता हो गई है।

उसे परचून की दुकान से अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत किशोरी सीपरी बाजार झांसी में देखी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झांसी से बरामद कर दिनारा ले आई। किशोरी को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया है। उधर पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करने पर पीड़ित परिवार ने काफी सराहना की है।