SHIVPURI NEWS - आसमान से गिरी आफत, मकान ध्वस्त,​ छत चीर कर 10 फुट जमीन मे धस गया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के पिछोर में एक मकान पर आसमान से धातु का टुकड़ा आकर गिरा है। इससे मकान की छत गिर गई। दो कमरों को नुकसान पहुंचा है। जमीन पर 10 फीट का गड्ढा हो गया है। मामला ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह का है। मकान मालिक मनोज सगर ने बताया- सुबह करीब 11 बजे हमारे मकान पर आसमान से भारी चीज तेज आवाज के साथ आकर गिरी। बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर में हम चार सदस्य मौजूद थे। अंदर होने की वजह से सभी सुरक्षित हैं।

एयरफोर्स ग्वालियर की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। टीम ने आसमान से गिले गोले के टुकड़ों को एकत्रित किया। जिस जगह गोला गिरा वहां से जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

बारूद जैसी गंध, पुलिस जांच कर रही
टीआई जितेंद्र मावई ने कहा- घटना स्थल पर बारूद जैसी गंध आ रही है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि वस्तु संभवत किसी फाइटर प्लेन से गिरी हो सकती है। हम इसके बारे में पता कर रहे हैं। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय रहवासी आशंकित हैं।