SHIVPURI NEWS - 10वीं क्लास की स्टूडेंट प्रेग्नेंट हुई जब पता चला गैंगरेप हुआ है, एक आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाली एक 10वीं क्लास की स्टूडेंट के गैंगरेप होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने स्टूडेंट को इतना डरा दिया जब कि उसने 2 माह तक परिजनों के सामने मुंह नहीं खोला,लेकिन जब पीड़िता का पेट दर्द होने लगा और उसको अस्पताल में भर्ती किया जब सामने आया कि नाबालिग प्रेग्नेंट है और गैंगरेप हुआ है। मायापुर थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मायापुर थाना सीमा के गितौरा गांव की रहने वाली 15 साल का 24 अप्रैल को नाबालिग का अचानक से पेट दर्द हुआ और उसको ब्लीडिंग होने लगी। परिजन उसे खनियाधाना के अस्पताल ले गए। खनियाधाना के अस्पताल के डॉक्टरों ने  नाबालिग के 2 माह के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की,नाबालिग का गर्भपात हो गया,इस स्थिति को देखते हुए नाबालिग को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में रैफर कर दिया,जहां उसका उपचार जारी है।

नाबालिग ने बताया कि मेरी पहचान ग्राम आलम पिपरोदा के विवेक यादव एवं जितेन्द्र चंदेल से हो गयी थी । दोनो मुझको फोन पर मैसेज करते थे। बात नही करने पर दबाव बनाते थे । फरवरी माह में शिवरात्रि के अगले दिन दिनांक 27 फरवरी को दोनो ने मुझे फोन लगाया कि तुम गितौरा की नर्सरी में आ जाना मैने बोला मैं रात में नहीं आएंगे । तब दोनो बोले आना पडेगा नही तो गांव में तेरी बदनामी कर देंगे । तब मै दबाव में आकर रात्रि 9-10 बजे नर्सरी में चली गयी थी । वहां विवेक यादव व जितेन्द्र चंदेल दोनो ने मेरे साथ जबरन बारी बारी से गलत काम किया था ।डर व बदनामी के कारण मैंने यह बात किसी को नहीं बतायी था


मायापुर थाना पुलिस ने नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी विवेक यादव ग्राम आलम पिपरोदा, जितेन्द्र चंदेल ग्राम आलम पिपरोदा के खिलाफ अप.धारा 70(2),351(2) बीएनएस 3(2)v,3(1)(w)(i) Sc St act एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मायापुर थाना पुलिस ने एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है।