पिछोर। पिछोर थाना पुलिस ने आज एक 10 हजार के इनामी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने अपनी पत्नि को हत्या के सिर पर पत्थर मारकर की थी। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था इस कारण उसने यह घटना कारित की थी। आरोपी पिछले 2 माह से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इस हत्या के फरार आरोपी 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के अनुसार बीते 28 फरवरी की पड़रा घाना पिछोर में निवास करने वाले अवधेश पुरी गोस्वामी पुत्र ज्ञान पुरी उम्र 47 साल ने पिछोर थाने में आकर बताया कि कि आज मैं अपने नया चौराहा पर दुकान पर था व साफ सफाई कर रहा था सुबह 06 बजे की बात है रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी निवासी पड़रा का मेरी दुकान के सामने से निकला और बोला कि मैंने अपनी पत्नी रचना पुरी गोस्वामी की हत्या कर दी है जिसकी लाश को मै अपने घर के पास झोपडी में डाल आया हूं।
अवधेश ने बताया कि मैंने उसी बात पर विश्वास नही किया और अपने काम में लग गया लेकिन करीब दो ढाई बजे मुझे पता चला कि रचना पुरी रज्जन उर्फ अज्जू पुरी की पत्नी की लाश पड़ी है उसके बाद अरविन्द तिवारी निवासी पड़रा के देखने गये जाकर देखा तो मेरे भूसा के कमरे के ऊसरा में भूसा के पास काले कंबल से ढंकी हुई लाश रखी थी और उसके आस पास खून के बहने के निशान थे।
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो बताया कि रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी के साथ पिछले 2 साल से रह रहा था,उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। 27 फरवरी की आधी रात दोनों पति-पत्नि में किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में आकर अज्जू ने रचना के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी और लाश को कंबल में छुपा दिया और पूरे गांव में कहता घूम रहा था कि मैने अपनी पत्नि की हत्या कर दी।
पिछोर पुलिस ने आरोपी रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी उम्र 45 साल पुत्र पृथ्वी पुरी गोस्वामी निवासी पडरा के विरूद्ध अपराध क्र. 117/25 धारा 103 (1) बीएनएस का प्रकरण पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया था लिवइन में रह रही रचना की हत्या के बाद अज्जू फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने अज्जु गोस्वामी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पिछोर थाना पुलिस ने आज हत्या के आरोपी अज्जू को गिरफ्तार करते हुए जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेआर स्वीकृत कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।