SHIVPURI NEWS - हैप्पी डेज स्कूल में इंटरनेशनल डांस संस्था स्पीक की वर्कशॉप, 100 स्टूडेंट सीख रहे है बारिकिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर को प्रसिद्ध हैप्पी डेज स्कूल में इंटरनेशनल संस्था स्पीक के द्वारा स्कूली बच्चों को डांस सिखाने के लिए 3 दिन का वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में लगभग 100 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है यह सभी बच्चे इस वर्कशॉप के डांस स्पेशलिस्ट टीचरो से भारतीय क्लासिकल डांस की बारीकियां सीख रहे है। हैप्पी डेज स्कूल के प्रबंधन का कहना है कि हम अपने बच्चो को भारतीय संस्कृति से दूर नहीं रखना चाहते,इसलिए इस प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन कराया जा रहा है।

देश की प्रसिद्ध क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंग यूथ संस्था स्पीक जो इंडियान संगती और डांस के क्षेत्र में काम कर रही है। यह एक इंटरनेशनल संस्था है और इसका शॉर्ट नेम स्पीक है। इस संस्था के द्वारा हैप्पी डेज स्कूल में 3 दिन के इस वर्कशॉप में असम के क्षत्रिय डांस के बारिकिया बच्चो का सीखाई जा रही हैं इस वर्कशॉप में उषा रानी वैश्य और डॉक्टर यादव के द्वारा स्कूल के 100 विद्यार्थी यहां पर इस डांस क्लासेस का लुक उठा रहे हैं।

स्पीक संस्था का मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न प्रकार की संस्कृति के पारंपरिक नृत्यों का बच्चो को सीखना और डॉस का महत्व और बारीकियों से अवगत करना। स्कूल में 3 दिन तक चलने वाली इस वर्कशॉप में बच्चे लगभग 6 घंटे इस वर्कशॉप में भाग ले रहे है।