SHIVPURI NEWS - 10 पंचायत सचिव निलंबित, एक बर्खास्त, पीएम जनमन आवास में लापरवाही

Bhopal Samachar

बदरवास। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम जनमन योजना में पात्र हितग्राहियों को आधार फीडिंग कर उनके नाम जोड़ना और जिनको स्वीकृत हैं, उनके आवास को पूर्ण कराने को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के मामले में बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने बदरवास जनपद की 10 ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र भेजा है। सीईओ का कहना है कि मैंने कई बार इन पंचायत सचिवों को निर्देशित किया, लेकिन इन्होंने कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके कारण कई पात्र योजना से वंचित रह गए।

इनायतों के सचिव व रोजगार सहायकों के विरुद्ध भेजा पत्र
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत रजिस्ट्रेशन, आधार फीडिंग में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत मडवासा, ढकरौरा, सुनाज, वेदामऊ, टामकी, इचोनिया, विजयपुरा, बरखेड़ा खुर्द, पगारा, टीला खुर्द पंचायतो के सचिवों के निलंबन व रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति हेतु जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है

ऐसे समझें पूरा मामला
सचिव महेश रघुवंशी सचिव टीला कला को कार्यालय ने कई बार लिखित में निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत टीलार्कला में में रजिस्ट्रेशन 84, आधार सीडिंग शेष 32, स्वीकृत 392, प्रथम किश्त 358, द्वितीय किश्त 225, तृतीय किश्त 63 एवं पूर्ण मात्र 17 आवास। आवासों का पूर्णत: प्रतिशत 5 फीसदी से कम है। प्रधानमंत्री आवास में समग्र सीडिंग 680 में से 510 शेष है। इसका मूल कारण समय पर मस्टर रोल जारी न करना व आवास हितग्राही का समय पर मॉनिटरिंग नहीं करना है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत वेद मऊ में भी भी सचिव मोहम्मद कुरैशी ने अपने कार्य में गंभीर लापरवाही बरती है।

महत्वपूर्ण कार्य को नहीं लिया गंभीरता से
कुछ पंचायतों के सचिवों व रोजगार सहायकों को कई बार निर्देशित किया गया लेकिन इन लोगों ने इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए मैंने 10 ग्राम पंचायतों के सचिव को निलंबित व रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है।
अरविंद शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत बदरवास