शिवपुरी। शिवपुरी शहर में सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में लगने वाले मेला अब 26 अप्रैल से 10 जून तक भरेगा। शहर के सिद्धेश्वर मैदान में मेला लगने को लेकर नगर पालिका व जिला प्रशासन के बीच पैसे जमा कराने को लेकर कई दिन से खींचतान चल रही थी और नगर पालिका ने मंगलवार को सिद्धेश्वर ट्रस्ट के खाते में 10 लाख रुपए जमा करा दिए है। इस बार मेले में ग्वालियर मेले की तर्ज पर कई नए आकर्षक झूले आएंगे।
जानकारी के मुताबिक शहर के सिद्धेश्वर मैदान में पिछले कई साल से अनवरत मेला लगता आ रहा है। इस मेले का भूमिपूजन हर बार महाशिवरात्रि के दिन हो जाता था, लेकिन इस बार यह भूमिपूजन भी नहीं हुआ और नगर पालिका 26 मार्च को ही मेले कार 61 लाख 11 हजार रुपए में निकाल चुकी थी, लेकिन नगर पालिका पर पुराने मेले लगाने का करीब 21 लाख रुपए और इस जो मेला लगेगा उसकी टेंडर राशि का आधा पैसा सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट को देना होगा। इधर पुराने पैसे के साथ टेंडर की राशि में से आधा पैसा देने को नगर पालिका तैयार नहीं थी।
इसी को लेकर मेला लगने में देरी हो रही थी। बाद में जब यह मामला मीडिया में आया तो कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने ही मामले में दखल दिया, जिसके बाद नगर पालिका ने मंगलवार को सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट के खाते में 10 लाख रुपए की राशि जमा कर दी और अब शहर के सिद्धेश्वर मंदिर मैदान में ही मेले का संचालन होगा। हालांकि नगर पालिका ने यह 10 लाख रुपए की राशि पुराने लंबित भुगतान की दी है या फिर इस बार जो मेला लग रहा है, उसमें से दी है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
इनका कहना है।
हमने सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट के खाते में 10 लाख रुपए की राशि जमा करा दी है। मेला 26 अप्रैल से लेकर 10 जून तक संचालित होगा। इस बार कई आकर्षक झूले व अन्य नई चीजें मेले में दिखाई देंगी। इंशाक धाकड़, सीएमओ नपा