शिवपुरी। संपदा-01 के तहत रजिस्ट्री का काम भले ही 31 मार्च को समाप्त हो गया हो, लेकिन पुरानी दरों पर उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री कराना सुविधाजनक साबित हुआ। इसी वजह से सोमवार रात 8 बजे तक पहली बार रजिस्ट्रार कार्यालय में काम चला और इस दौरान कुल 131 रजिस्ट्री की गईं। रजिस्ट्रार दुष्यंत दीक्षित ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार संपदा-01 के तहत रजिस्ट्री केवल 31 मार्च तक ही की जा सकती थी।
इस दौरान उपभोक्ताओं को उस साल के लिए निर्धारित दरों पर भूमि मिल रही थी, जो वर्ष 2024 के लिए निर्धारित थीं। इसके चलते शिवपुरी जिले ने अपने निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने यह भी बताया कि 31 मार्च 2025 के बाद संपदा-01 के तहत रजिस्ट्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी और भविष्य में रजिस्ट्री संपदा-02 के तहत ही की जा सकेंगी।
अपडेशन के चलते पहले दिन नहीं हो सकी कोई भी रजिस्ट्री
रजिस्ट्रार दुष्यंत दीक्षित ने बताया कि शासन ने जो गाइड लाइन निर्धारित की उसमें 1 अप्रैल से संपदा-02 के तहत रजिस्ट्री होंगी। लेकिन शासन से जो दिशा निर्देश मिला है उसके अनुसार 5 अप्रैल तक हमारे यहां से कोई रजिस्ट्री नहीं होगी। संपदा-02 के तहत ही अब रजिस्ट्री होंगी।
जिले ने 2024 में 161 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल किया
वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिवपुरी जिले के लिए 134 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि 2024-25 के लिए विभाग ने यह लक्ष्य बढ़ाकर 157 करोड़ किया था। हालांकि, जिले के लक्ष्य को पार करते हुए 161 करोड़ रुपये का आंकड़ा हासिल किया, जो कि 4 करोड़ रुपये अधिक है। अब सवाल यह है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शिवपुरी जिले को कितना लक्ष्य मिलेगा, क्योंकि विभाग की ओर से इस लक्ष्य की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।