SHIVPURI की बेटी IAS और बेटा IRS बना, रिजल्ट के बाद आंखो से आंसू​ निकलने लगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले के लिए गौरव का क्षण है। जिले की दो प्रतिभाओं ने UPSC 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। करैरा की कृतिका नौगरेया ने 400 वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है। कृतिका प्रतिष्ठित व्यापारी और समाज सेविका मनीषा और सतीश कुमार नौगरेया की बेटी हैं। कृतिका का नाम टॉप 20 में 18वें स्थान पर है।

कृतिका नौगरैया के पिता सतीश गुप्ता ने बताया कि कृतिका की स्कूल एजुकेशन केंद्रीय विद्यालय करैरा से हुई है उसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था। बेटी का शुरू से ही यूपीएससी एक्जाम फाइट कर सिविल सर्विस की नौकरी करने का था। कृतिका की सफलता में सबसे बड़ा हाथ उसकी मॉ मनीषा का है मेरी धर्म पत्नी ने 28 साल पहले बीएड किया था।

सतीश गुप्ता की करैरा में खाद बीज भंडार की दुकान है और वह अपने बेटे के साथ इस व्यवसाय को करते है,सतीश गुप्ता का कहना था कि हमारे घर मे किताब पढ़ने का माहौल है मै भी किताब पढता रहता हू। बेटी की मेहनत आज पूरी हुई है और उसका आईएएस बनने का आज सपना पूरा हुआ।

खुशी से रोने लगे थे

कृतिका ने बताया कि मेरा यह तीसरा प्रयास था। मेरी फैमिली ने मुझे पॉजीटिव रखा है। 2021 में दिल्ली रहकर यह तैयारी की है। मेरी मॉ शिक्षिका थी और वह ही मुझे पेपर दिलवाने जाती थी। जब आज यूपीएससी का रिजल्ट आया,उस समय में टेलीग्राम पर रिजल्ट ही देख रही थी जैसे ही पता चला की मेरी रैंक 400वीं है और मैं इस एग्जाम को क्रैक कर चुकी हूं मेरे भाई और मॉ पास ही खड़े थे उनके खुशी से आंसू निकलने लगे,इस दृश्य को देखकर मेरे आंखो से भी आंसू आने लगे।

नीतेश धाकड़ ने 719वीं रैंक हासिल की

वहीं हिम्मतगढ़ गांव के किसान परिवार से आने वाले नीतेश धाकड़ ने 719 वीं रैंक हासिल की है। नीतेश की सफलता ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी अब अन्य युवाओं के लिए मिसाल बन गई है।

दोनों प्रतिभाओं को जिले भर से बधाइयां मिल रही हैं। उनकी इस सफलता से पूरा शिवपुरी जिला गौरवान्वित है। यह सफलता दर्शाती है कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र से हो सकती है, चाहे वह शहर हो या गांव।