शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर थाना सीमा के गांव निवासी मायाराम का पुरा में रहने वाली प्रीति कुशवाह सहित 2 पर ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रीति कुशवाह ने एक अपनी सोशल आईडी इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर वायरल की थी। इस रील में जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओ का अपमान किया गया था और अभ्रद्र भाषा का इस्तेमाल किया थां। इस रील के वायरल होने के बाद जैैैैैैैैैैैैैैैैैन समाज में रोष उत्पन्न हो गया था और सबसे पहले नरवर के जैन समाज ने प्रीति कुशवाह पर मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया था। इसके बाद शिवपुरी जिला मुख्यालय सहित कई जिलों में प्रीति पर मामला दर्ज कराने के ज्ञापन जैन समाज के लोगों के द्वारा सौंपे जा रहे थे। इसी बीच जैन मुनि श्री विलोक सागर महाराज ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी की इसे लोगों को कड़ी सजा मिले,इसके बाद ग्वालियर जिले की पुलिस ने प्रीति कुशवाह और उसके एक साथी पर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर किले पर बनाई गई थी रील
ग्वालियर किले की तलहटी में स्थित प्राचीन जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं मुगल शासनकाल के दौरान औरंगजेब द्वारा खंडित की गई थीं। इन्हीं प्रतिमाओं के सामने शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह अपने साथियों के साथ घूमने आई थीं। इस दौरान प्रीति ने रील बनाते समय जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
यही नहीं, वह और उसके साथी जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं की गोद में बैठे नजर आए। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर रील बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की थी।
बवाल मचने पर मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता देख प्रीति ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से विवादित वीडियो हटा दिया। इसके बाद एक नया वीडियो अपलोड कर माफी मांगी। इसमें प्रीति और उसके सहयोगी ने कहा- 'उन्हें नहीं पता था कि ये जैन धर्म की प्रतिमाएं हैं। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जैन समाज से क्षमा याचना की है।'
जैन मुनिश्री विलोक सागर बोले- कड़ी सजा मिले
इस वीडियो को लेकर जैन मुनिश्री विलोक सागर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की हरकतें बिल्कुल गलत हैं क्योंकि यह आस्था का विषय है। दिगंबर जैन प्रतिमाओं को लोग पूजते हैं और यदि वे खंडित भी हो गई हों, तो इसका अर्थ यह नहीं कि उनका अपमान किया जाए। यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है और उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
डबरा निवासी ने कराई एफआईआर
इस मामले में डबरा के ठाकुर बाबा रोड निवासी नरेन्द्र कुमार जैन (पुत्र श्री रामजीलाल जैन) ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह, निवासी मायाराम का पुरा, नरवर, शिवपुरी द्वारा किए गए इस कृत्य से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह पर रात 12 बजे मामला दर्ज कर लिया है।