शिवपुरी। UIT RGPV शिवपुरी कॉलेज में छात्रों द्वारा एक प्रेरणादायक और भावुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में धर्म के नाम पर हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। "धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" और "निर्दोषों की हत्या के खिलाफ मौन प्रदर्शन" जैसे संदेशों के साथ UIT छात्र संगठन द्वारा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च और पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और हाथों में मोमबत्तियां लेकर शांति और न्याय की मांग की। मौन मार्च के दौरान हर चेहरा दर्द और एकता की भावना से भरा हुआ था। आतंकी घटनाओं और धार्मिक हिंसा के विरोध में छात्रों ने एकजुट होकर संदेश दिया कि नफरत के इस दौर में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।
कार्यक्रम के अंत में आतंकी हमले का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया और यह संकल्प लिया गया कि धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होने देंगे। "एकजुट हों, शांति और इंसानियत के लिए" का संदेश पूरे परिसर में गूंज उठा। यह आयोजन युवाओं की जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण बना।