शिवपरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ का फाइटर टाइगर तांडव शिवपुरी पहुंच चुका है। माधव टाइगर रिजर्व प्रबंधन ओर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन की मौजूदगी में इस नर टाईगर को सुबह पांच बजे रिजर्व के खुले जंगल में छोड़ दिया गया है। यह टाइगर देर रात शिवपुरी पहुंच चुका था लेकिन इस तांडव की अगवानी के लिए मादा टाइगर सेलिंग क्लब क्षेत्र मे आ गई इस कारण सभी को इंतजार करना पड़ा और जब मादा टाइगर की लोकेशन सेलिंग क्लब क्षेत्र से दूर हो गई उसके बाद ताडंव को रिलीज कर दिया है।
अब माधव टाइगर रिजर्व में नर टाइगरों की संख्या 7 हो चुक है वही 3 मादा टाइगर और 2 शावक है। अभी तक केवल इस जंगल पर मैनेट वाले टाइगर का कब्जा था। तांडव के आते ही पार्क का बटवारा हो गया और जंगल में 2 राजा मौजूद है।
इसलिए रखा गया तांडव नाम,फाइटर है टाइगर
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ एमटी-5 'तांडव टाइगर शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व के लिए लाया गया है। यह टाइगर फाइटर है। तांडव अपना टेरिटरी एरिया के लिए दूसरे टाइगर से फाइट करता था। हर बार दूसरे टाइगर को हरा देता है। इस कारण टेरिटोरियल फाइट जीतने पर नाम तांडव पड़ा है। अब माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में आने के बाद तांडव को टेरिटरी बनाने दूसरे टाइगर से फाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी,क्यों की यहां टाइगर कम है और जंगल बडा है।
टाइगर दूर न भागे, इसलिए पहले मादा टाइगर छोड़ी
माधव टाइगर रिजर्व में 10 मार्च को मादा टाइगर को छोड़े जाने के बाद अब नर टाइगर को भी मुक्त किया गया है। मादा टाइगर के शिवपुरी आने के बाद तीन सप्ताह के भीतर उसने अपना टेरिटरी एरिया बना लिया था। अब नर टाइगर को उसके साथ छोड़ा गया है। मादा टाइगर पहले से क्षेत्र में होने की वजह से नर टाइगर दूर नहीं जा सके, जिससे सैलानी आसानी से टाइगर देख सकेंगे।