KUNO NATIONAL PARK के चीते का शिवपुरी की सीमा में प्रवेश, देवपुरा गांव में किया शिकार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा की सीमा से सटा कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान समय में 17 चीते खुले जंगल में घूम रहे है। बैराड़ तहसील के ग्राम देवपुरा की सीमा भी कूनो पार्क से लगती है अगर देवपुरा की किसान की माने तो कूनो के चीते ने शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश कर लिया है। देवपुरा गांव में बीती रात तीन गोवंश का शिकार हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह शिकार चीता ने किया है। उधर कूनो प्रबंधन का कहना है कि किसी भी चीते की लोकेशन देवपुरा के आसपास भी नहीं थी।

शिवपुरी जिले में बैराड़ का देवपुरा गांव कूनो नेशनल पार्क के पास ही बसा हुआ है। देवपुरा में गरीबा जाटव के घर के पास बने बाड़े में तीन बछड़े एवं बछिया बंधे हुए थे। गरीबा के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे उसने बछड़ों के रंभाने की आवाज सुनी तो वह बाहर दौड़कर आया। जहां उसने देखा की चीते ने बछड़ों पर हमला कर दिया है।

देवपुरा गांव में तीन गौवंश की हुई मौत
लेकिन डर के कारण किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। चीतों ने इस दौरान तीन बछड़ों को मार दिया। गरीबा ने आसपास के ग्रामीणों को भी जगा दिया और भीड़ देख चीता भाग गया। वहीं कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुलम के मुताबिक किसी भी चीते की लोकेशन बीते रोज बैराड़ या देवपुरा गांव के आसपास थी ही नहीं। इसलिए किसी अन्य वन्य जीव ने हमला किया होगा।