KUNO NATIONAL PARK चीतो को परात में पानी पिलाने वाले ड्रायवर सत्यनारायण को नौकरी से हटाया, पढिए मामला

Bhopal Samachar

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान समय में चीता खुले में घूम रहे है। बीते दिनो कूनो वन मंडल की अगरा रेंज के उमरी कला क्षेत्र में चीता ज्वाला और उसके शावकों को परात में पानी पिलाने वाले वन अमले की गाड़ी के के ड्राइवर को हटाने के बाद अब कूनो प्रबंधन मैदानी अमले के उन वन कर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी में है, जिन्होंने चीतों का पानी पिलाते हुए ये वीडियो वायरल किया। विशेष बात यह है कि वायरल वीडियो में प्रबंधन की किरकिरी होने के बाद कूनो प्रबंधन ने रविवार की शाम को अपनी सफाई जारी की और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

एपीसीसीएफ और सिंह परियोजना संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि चीता ज्वाला और उसके 4 शावक कूनो नेशनल पार्क की सीमा के पास मानव बस्ती के करीब कृषि क्षेत्र में घूम रहे थे। जब भी चीता किसी कृषि क्षेत्र क्षेत्र या मानव बस्ती में जाता है तो समाधित रेंज से अतिरिक्त स्टाफ बुलाया जाता है। इस मामले में भी रेज अगरा से अतिरिक्त फील्ड स्टाफ बुलाया गया था। इस दौरान चीते धूप में खुले कृषि क्षेत्रों में घूम रहे थे और जंगल की सीमा से दूर बस्ती की ओर जा रहे थे।

अतिरिक्त ड्यूटी के लिए मौजूद आगरा रेंज, कूनो वन्य जीव प्रभाग में किराए पर रखे गए वाहन के एक चालक ने ज्वाला और उसके 4 बच्चों को स्टील के कटोरे में पानी पिलाया। शर्मा ने बताया केवल अधिकृत व्यक्ति ही किसी विशेष कार्य के लिए चीते के नजदीक जा सकते है। निगरानी दल को चीतों को नजदीक से संभालने का प्रशिक्षण दिया गया है और इस तरह की गतिविधि करने के बाद चीतों से दूर जाने के स्पष्ट निर्देश हैं। इस घटना में फील्ड स्टाफ ने निर्देशों का उल्लंघन किया और अनुशासनहीनता दिखाई।

इसके अलावा, इस संबंध में हर अनुशासन और निर्देश की अवहेलना करते हुए वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया, ऐसे में संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस वीडियो में पानी पिलाते दिख रहे युवक सत्यनारायण गुर्जर प्रबंधन ने शनिवार को ही हटा दिया था। सत्यनारायण अगरा रेंज में लगे प्राइवेट वाहन पर प्राइवेट चालक है।