भोपाल। शिवपुरी-श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क के 2 गुड न्यूज आ रही है कि 5 साल की मादा चीता निर्वा ने आज 5 शावकों को जन्म दिया है,अब कूनो में चीतो की संख्या बढ़कर 29 हो गई। वही पार्क की सीमा को क्रॉस शिवपुरी जिले का भ्रमण करने निकले मादा चीता आशा के तीनों शावक कूनो रिटर्न हो गए है,वर्तमान समय में उनकी लोकेशन कूनो की बफर जोन में ट्रेक हुई है।
इन शावकों का स्वास्थ्य ठीक है और इन पर विशेष मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है। बताया गया है कि ये सभी नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके लिए विशेष देखभाल की जा रही है।
आशा के शावक रिटर्न
मादा चीता आशा और उसके 3 शावक 5 फरवरी को खुले जंगल में छोड़े गए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसके तीनों शावक आशा से अलग हो गए और अलग शिकार करते हुए जंगल में अपनी अलग टेरिटरी बना रहे हैं। इसी के तहत गत 25 अप्रैल की सुबह तीनों शावक पोहरी क्षेत्र के पिपरघार गांव के आसपास देखे गए और 3 दिन से इसी क्षेत्र में थे, लेकिन रविवार की शाम को ये वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल में ट्रेक हुए हैं।