KUNO NATIONAL PARK बड़ी खबर: तेंदुए के हमले से 10 साल के बालक मौत, तोडी गर्दन की हड्डियां

Bhopal Samachar

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी-श्योपुर जिले के सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क के बफर जोन में आरोदा गांव के पास शनिवार की शाम 7 बजे एक हिंसक तेदुए (लेपर्ड) ने भैस चारा रहे 10 साल के बालक पर हमला कर दिया। लेपर्ड ने बालक की गर्दन पर हमला कर दिया जिससे बालक की गर्दन की हड्डियां टूट गई,बालक की मौके पर ही मौत होने की खबर मिल रही है।

जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क के वन मंडल के बफर जोन में आरोदा गांव के पास शनिवार की शाम 10 साल का बालक लाला आदिवासी अपने पिता के मंगल के सााि भैंस चरा रहा था। तभी अचानक झाड़ियों में छुपा तेंदुआ निकला और सीधे बालक पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने सीधे बालक की गर्दन को अपने जबड़े में दबा लिया।

इस घटना को देख पिता ने शोर मचा दिया जिससे तेंदुआ भाग गया। बालक के गर्दन की हड्डियां टूट जान के साथ साथ ब्लड भी बहने लगा,कुछ ही देर मे लाला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर विजयपुर के रेंज अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बालक के शव को देखा। सूचना मिलने पर सामान्य वन मंडल के डीएफओ करण सिंह रंधावा भी घटनास्थल पहुंचे। डीएफओ रंधावा ने घटना की पुष्टि की है।

रंधावा का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है तेंदुए के हमले में ही बालक की जान गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर अतिरिक्त वन कर्मियों को भी भेजा गया है। तेंदुए की तलाश की जा रही है।

पूर्व वन मंत्री ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
तेंदुए के हमले में मारे जाने के बाद पूर्व वन मंत्री और विजयपुर के पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने भी फोन पर ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। बालक की मौत पर उन्होंने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बालक की मृत्यु पर सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।