भोपाल। शिवपुरी-श्योपुर सीमा में पर स्थित कूनो नेशनल पार्क के चीते अपनी सीमा को लांघकर माधव नेशनल पार्क की दिशा में बढ रहे है। यह चीते पोहरी विधानसभा के पिपरघार गांव में शुक्रवार को सुबह देखा गया है। ग्रामीणों ने इन चीतो का वीडियो बनाया है जो लगातार सोशल पर वायरल हो रहा है।
शिवपुरी की पोहरी विधानसभा की सीमा से सटे कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान समय में 17 चीते खुले जंगल में घूम रहे है,जो लगातार कूनो नेशनल पार्क के सीमा से बाहर निकल रहे है। अब 3 चीतों का जोडा पोहरी के पिपरघार में तक पहुंच गया है। यह चीते माधव नेशनल पार्क की सीमा की ओर बढ़ रहे है,अगर यह चीते वापस नहीं लौटे तो यह बिना सरकारी खर्चे के माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर सकते है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 5 बजे यह तीनो चीते सुबह पोहरी जेल के आसपास देखे गए थे। उसके बाद यह चीते सुबह 7 बजे पिपरघार गांव की कलारी रोड के पास देखे गए। ग्रामीणों ने चीता को देखकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। संभावना जताई जा रही है यह चीते पवा बसई के जंगलों की ओर बढ रहे है वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह चीते राठखेडा गांव की ओर बढ़ रहे और उन्होंने अगर श्योपुर पोहरी रोड को क्रॉस कर लिया तो यह परिच्छा क्षेत्र की ओर बढ़ सकते और माधव टाइगर रिजर्व की सीमा में समा कसते है इससे पूर्व आवारा ओबान भी इसी रास्ते से ही माधव टाईगर रिजर्व की ओर गया था।
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार चीतों की लगातार ट्रैकिंग की जा रही है। टीम उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है।
शिवपुरी होगा 3 बिग कैट जानवर का पहला रिजर्व क्षेत्र
शिवपुरी माधव टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय में 7 टाईगर मौजूद है,वही बडी संख्या मे तेदुंओ का घर भी माधव टाइगर रिजर्व है अगर ऐसे में कूनो से निकले चीते अगर माधव नेशनल पार्क का अपना आशियाना बना लेते है तो यह भारत का पहला एक रिजर्व क्षेत्र होगा जिसमे बिग कैट फैमिली के 3 सदस्य टाइगर,चीता और तेंदुआ का घर होगा।
आवारा ओबान का पसंद आया था माधव टाइगर रिजर्व
इससे पूर्व कूनो नेशनल पार्क का चीता ओबान माधव टाइगर रिजर्व तक पहुंच चुका था। यह क्षेत्र उसे बहुत पसंद आया था उसने पार्क की सीमा में 2 हिरणों का भी शिकार किया था। ओबान शिवपुरी जिले की सीमा से निकलकर यूपी की ओर बढ रहा था इसलिए ओबान को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया था।