शिवपुरी। शिवपुरी के पोषण आहार केंद्र मे हुए महिला कर्मचारियों के शोषण का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। पोषण आहार केंद्र मे पदस्थ डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा को नौकरी से निकाल दिया गया। शिवांगी शर्मा का आरोप था कि उनका मोबाइल छीन लिया गया था और मीडिया को बयान देने के कारण उनको नौकरी से हटा दिया गया है।
शिवांगी शर्मा अपनी महिला साथियों सहित आज दोपहर एसडीएम आफिस पहुंची थी। शिवांगी शर्मा ने बताया कि वह सीईओ युक्ति शर्मा के तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना और अनिश्चित कालीन हड़ताल की अनुमति की मांग की है।
यह धरना हम कलेक्ट्रेट के सामने देंगे,अभी तक महिलाए 6 से अधिक महिलाओं को अकारण नौकरी से निकाल चुकी है। मैडम की तानाशाही के कारण प्लांट पर महिलाएं परेशान है। शिवांगी शर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि उनका मोबाइल प्लांट की महिला गार्ड से छीनवा लिया गया। सीईओ युक्ति शर्मा को संदेह था कि उनके फोन में भ्रष्टाचार के सबूत हैं, इसलिए इसे जब्त कर लिया गया और लॉक कर दिया गया। बाद में, थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मोबाइल उन्हें वापस मिल गया, लेकिन अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़िता का आरोप है कि प्लांट में कार्यरत हेमंत नामक कर्मचारी लगातार उनका पीछा करता था और उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करता था। इतना ही नहीं, जब वह वॉशरूम जाती थीं, तब भी उन पर नजर रखी जाती थी। यह पूरी तरह से निजता के अधिकार का उल्लंघन है। शिवांगी शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने इस मामले को उठाने की कोशिश की, तो उन्हें धमकाया गया और अंततः नौकरी से निकाल दिया गया।