महिला थाने में पति पीडिता से अभ्रदता,आवेदन चुराने का आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से एक आज पति से पीड़ित महिला ने एक शिकायती आवेदन दिया है। विवाहिता का कहना है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है और कहता है इस घर मे नही रहेगी अपना समान लेजा,इस मामले की शिकायत मैंने महिला थाने में शिकायती आवेदन दिया था। पुलिसकर्मियों ने आवेदन खो दिया,जब मैंने दूसरा आवेदन दिया तो मेरे उपर ही आवेदन चुराने का आरोप लगा दिया साथ में मेरे और मेरे वकील के साथ अभद्रता कर दी।

शिवपुरी के माधव नगर में निवास करने वाली पूनम कुशवाह ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि मैंने अपने पति से परेशान होकर 24 फरवरी को महिला थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था। इस आवेदन पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी इस कारण आज में अपने पिता को लेकर महिला थाने गई थी।

महिला थाने पर मुझे बृजेश दुबे दीवान जी मिले थे,मैंने उनसे अपने आवेदन के विषय में पूछा तो वह बोले की आवेदन खो गया है दूसरा दे जाओ, फिर पुनः आज थाने पर आवेदन लेकर गई तो वहां उपस्थित पुलिसकर्मी शोभा नेगी ने कहा कि तुम ही अपना आवेदन चुरा कर ले गई होगी,मैंने कहा कि मे अपना चुराकर क्यो ले जाउंगी।

तब बृजेश दीवान जी द्वारा प्रार्थीया से अभद्रता करते हुए कहा गया कि ऐसे कोई कार्यवाही नहीं होती है यहां से भागो जब प्रार्थीया द्वारा अपने अभिभाषक को इस बात की सूचना दी गई तो प्रार्थीया के अभिभाषक ने बृजेश दीवान जी से बात की तो बृजेश दीवान जी द्वारा प्रार्थीया के अभिभाषक से अभद्रता करते हुए उन्हें थाने से भगा दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।