खाटू श्याम की यात्रा: तपती सड़क पर 600 किलोमीटर पैदल चलेंगे शिवपुरी की युवा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कहत है कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है और इसके कई उदाहरण हमें देखने को मिलते है,अपने इष्ट का प्रसन्न करने के लिए लोग तरह तरह से भक्ति करते है इसमें प्रचलित है पैदल यात्रा,एक ऐसी ही आस्था भरी यात्रा पर शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के रामगढ़ गांव के 4 युवा ऐसी तपती गर्मी में पैदल यात्रा पर खाटू श्याम के दर्शन करने निकले है उनकी यह यात्रा 600 किलोमीटर के लगभग है।

रामगढ़ के रहने वाले युवा प्रतिदिन 40 किलोमीटर का सफर तय करेगें और कोलारस विधानसभा की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करेंगे। इन चारों श्रद्धालुओं ने बताया कि वह कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं।  हम सभी श्रद्धालु राजस्थान के सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए पैदल निकले हैं।

मनीष झा उर्फ छोटू ने बताया कि,हम सभी चारों मित्र सोनू महाराज, इंद्रभान राठौर और आनंद यादव गांव में बैठे हुए थे, कि तभी मन में विचार आया कि क्यूं न हम सब खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल चलें, तो बस फिर क्या था, सब ने मन में ठान लिया कि अब तो कुछ भी हो जाये बाबा के दर्शन करने के लिए जाएंगे। शनिवार को रामगढ़ से निकले और कोलारस से आगे तक का सफर तय कर लिया है.'' उनका कहना है कि, ''हमको खाटूजी पहुंचने में लगभग 15 दिन लगेंगे. हम सभी लोग लगभग 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और कोलारस की समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।