शिवपुरी। शिवपुरी में एक युवक शादी का झांसा देकर उसका 9 माह तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित छात्रा ने पोहरी थाना क्षेत्र में शिकायत की है। इस मामले में पुलिस में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि आरोपी के परिजन पीड़ित के परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। उन्हें धमकियां दे रही हैं।
पीड़िता ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उसने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उसने बताया कि वह पढ़ाई के लिए किराए के कमरे में रहती थी। इस दौरान देवरीखुर्द निवासी प्रशांत धाकड़ से उसकी मुलाकात हुई।
आरोपी ने 11 सितंबर 2023 को पहली बार बलात्कार किया और फिर 9 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। 20 जून 2024 को जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया। पीड़िता ने जनवरी 2025 में पोहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया।पीड़िता की दो बार सगाई हुई लेकिन आरोपी की वजह से दोनों रिश्ते टूट गए।