शिवुपरी। शिवपुरी-गुना के क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 4 दिन का संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे,इस दौरे के अधिकृत कार्यक्रम भी घोषित हो चुके है। सिंधिया के इस दौर में शहर मे एक रोड शो भी है। शिवपुरी वासी इस रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नागरिक अभिनंदन करेगें। इस दौरे को लेकर प्रशासन टेंशन मे है शहर में सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है और शहर वर्तमान समय में गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 अप्रैल से शिवपुरी में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे रात 8 बजे ग्वालियर से शिवपुरी पहुंचेंगे। शहर में 45 मिनट का नागरिक अभिनंदन रोड शो करेंगे। रोड शो नक्षत्र गार्डन में समाप्त होगा,और नक्षत्र गार्डन में शहर के समाजसेवी,व्यापारी सिंधिया का नागरिक अभिनंदन करेगें। सिंधिया अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में 11 अप्रैल को होने वाले आनंदपुर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
9 अप्रैल को सिंधिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास में लाल तालाब पर श्रमदान करेंगे। वे सजाई, खरेह और कोलारस क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। राजश्री गांव में ग्राम सभा में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। शाम को नक्षत्र गार्डन में 'फिट इंडिया ग्रीन शिवपुरी' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
महावीर जयंती पर 10 अप्रैल (गुरुवार) को शहर में निकलने वाली शोभायात्रा में सिंधिया शामिल होंगे। इसके बाद वे बीते दिनों वीरा गांव में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन भाई-बहन के परिवार से मिलेंगे। खनियाधाना के रजावन गांव में नाव पलटने से मृत सात लोगों के परिवारों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
आनंदपुर ट्रस्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल
अंतिम दिन सिंधिया अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में आनंदपुर ट्रस्ट के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।