शिवपुरी। ग्वालियर चंबल संभाग में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की सक्रियता के कारण शिवपुरी जिले के लगभग 12 बजे अचानक से मौसम ने बदलाव कर दिया। तेज हवाएं चलने लगी और जिले में हल्की बूंदाबांदी की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि जिले रन्नौद थाना में आने वाले ढेकुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 भैंसा की मौत होने की खबर मिल रही है। मौसम बदलने के कारण शिवपुरी का मौसम में ठंडक घुल गई और आज रविवार का पारा अधिकतम 37 डिग्री रहने का अनुमान है वही रात भी ठंडी 22 डिग्री की तक रहेगा। वही जिले के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले ढेकुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण सुघर सिंह गुर्जर पुत्र हरज्ञान सिंह गुर्जर की 11 भैंसों की मौत होने की खबर मिल रही है।
रात 12 बजे बदला मौमस-आंधी,आसमान में चमक और पानी
शिवपुरी जिले के वासी शनिवार को संकट मोचन की जयंती मनाने में मशगूल था शिवपुरी शहर सहित जिले के कई मंदिरों पर धार्मिक आयोजन,भजन संध्या का आयोजन चल रहा था। रात लगभग 12 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी चलना शुरू हो गई। आकाश में बिजली चमकना शुरू हो गई,और बूंदाबांदी शुरू हो गई। तेज आंधी चलने के कारण लाइट बंद हो गई,बदले मौसम के कारण मंदिरों पर चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया। वही बिजली विभाग ने तेज आंधी चलने के कारण रात मे लाइट को बंद कर दिया था शहर के कई क्षेत्रों में पर सुबह 5 बजे लाइट आई है।
पिछले 7 सात दिनो से सूर्यदेव के तेवर थी तीखे
शिवपुरी जिले में 7 दिन से सुर्ख बने सूर्यदेव के तीखे तेवर बने हुए थे। इसी का नतीजा है कि अधिकतम तापमान जो पिछले 7 दिन से 40 से ज्यादा बना हुआ था, वह शनिवार को न सिर्फ 40 डिग्री से नीचे आया है, बल्कि 38 डिग्री पर ठहर गया है। जिससे झुलसते जिलेवासियों ने थोड़ी राहत महसूस की है। ऐसा एक साथ दो सिस्टम बनने से हुआ है। 3 अप्रैल के बाद से दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। बीच में एक दिन तो 42.5 डिग्री पर भी पहुंच गया। इस साल इस मौसम के दूसरे सप्ताह के अंतिम दिनों में जाकर इसमें कमी आई है। मौसम वैज्ञानिक, भोपाल परविंदर रायकवार ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट में विक्षोभ बनने और राजस्थान के ऊपर भी नया विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। इसके प्रभाव से बादल छाने के साथ तेज हवाएं चल रही है।
पढ़िए आगे क्या मौसम के पूर्वानुमान में
शनिवार की रात से बदला मौसम केवल 48 घंटे की राहत देगा,मौसम के वैज्ञानिकों ने अपने मौसम की जारी बुलेटिन के पूर्वानुमान में बताया कि सोमवार से जिले का पारा चढना शुरू होगा। मंगलवार को सूर्यदेव अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर देगें और गर्म हवाएं चलने के कारण हीटवेव शुरू हो जाऐगी।