शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मैं अपने घर के लिए सीमेंट और गिट्टी लेने जा रहा था तभी गांव के चार युवक शराब के नशे में आये और मुझे रोककर मेरे साथ लाठी-डंडो और गुम्मों से मारपीट कर दी। युवक ने बताया कि एक ने मेरे सिर में लट्ठ मारा और फिर जमकर मारपीट कर दी। वहीं युवक को अदमरा हुआ छोड़कर वहां से फरार हो गये। आमोल थाना पुलिस ने कहा कि मारपीट की एफआईआर कर देते हैं पैसे की नहीं करेंगे।
जानकारी के अनुसार के पी उर्फ कृष्णपाल लोधी पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम साजौर थाना अमोला तह करैरा ने बताया कि 08 अप्रैल 2025 की दोपहर लगभग 01 बजे की बात हैं मै अपने घर साजौर से सिरसौद कुछ सामान एवं उधारी के लिए देने के लिए जा रहा था। तभी सिरसौद से पहले मेले वाले रास्ते में मुझे अर्जुन पुत्र हरनाम लोधी निवासी सिरसौद परमाल पाल पुत्र पहलू पाल निवासी सिरसौद, बीरू लोधी निवासी झांसी हाल निवासी ग्राम साजौर, रोहित पुत्र फेरन लोधी निवासी साजौर तह करैरा मिले और मुझे हाथ देकर रोकने लगे। मैं जैसे ही रूका तो उन लोगों ने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करने एवं मेरी जेब में रखे 97,000/-रुपये निकाल लिये।
जिससे मेरे सिर में चोट लगी जिससे खून निकलने लगा और उक्त लोगों ने लाठीयां मारी जिससे मेरे दोनो हाथ फ्रेक्चर हो गये, पीठ एवं छाती में पत्थरों से मारा जिससे चोटें आई है। और मेरी जेब में रखे 97,000/- रुपये भी छुडा लिये और मुझे अधमरा छोड़कर एवं जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। उक्त लोगों द्वारा मेरे भतीजे उमेश लोधी को फोन करके बताया कि तेरे चाचा खेत में पडे है यह लोग आये और मुझे अमोला थाने ले गये जिसमें थाने वालों ने मेरी एम एल सी की लेकिन कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की है और हमें भगा दिया ।
मां हैं सरपंच,
वहीं केपी ने बताया कि इन चारों ने शराब पी रखी थी और पुलिस ने भी मेरे कहे अनुसार शिकायत दर्ज नहीं की और अब वह मुझे धमकी दे रहे हैं कि तुझे जान से मार देंगे। वहीं रोहित की मां साजौर की सरपंच हैं इसलिए उन लोगों की चलती हैं वह कह रहे हैं कि तुझे जान से मार देंगे।