शिवपुरी। शिवपुरी जिले के निवासियों को लिए होली पर एक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन शिवपुरी से उज्जैन,रतलाम और अहमदाबाद के लिए जाऐगी। गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद ग्वालियर स्पेशल तत्काल प्रभाव से 28 जून, 2025 तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को 20.25 बजे चलेगी। रतलाम मंडल के रतलाम रविवार को 01.20 बजे, नागदा 02.05 बजे, उज्जैन 03.00 बजे एवं मक्सी 04.23 बजे पहुँचेगी। रविवार को 13.00 बजे ग्वालियर पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल तत्काल प्रभाव से 29 जून, 2025 तक ग्वालियर से प्रति रविवार को 16.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्सी 23.52 बजे, उज्जैन सोमवार को 00.40 बजे, नागदा 01.56 बजे एवं रतलाम 02.30 बजे आएगी। सोमवार को 09.05 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना, शिवपुरी स्टेशनों पर ठहराव किया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी