SHIVPURI बिजली कटौती समाचार, पोहरी रोड की इन कॉलोनी की बत्ती रहेगी गुल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 19 मार्च को 11 के.व्ही बस स्टेण्ड फीडर से जुड़े क्षेत्र श्रीराम कालोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, सिटी सेंटर, एस.पी. कोठी के पीछे इत्यादि आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 तक विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।