SHIVPURI NEWS - जानलेवा भ्रष्टाचार,आदिवासी बस्ती के बच्चों की मौत का कारण बन सकता है यह अवैध उत्खनन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भ्रष्टाचार कई प्रकार का होता है एक भ्रष्टाचार जानलेवा भी साबित हो सकता है। शिवपुरी जनपद की सुहारा पंचायत के गिरमोरा गांव में लगातार अवैध मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। इस अवैध उत्खनन से बडे बडे गड्ढे हो गए है। मानसून काल में इन गड्ढों में पानी भरेगा,इसमें खास बात यह है कि गिरमौर गांव में जहां यह अवैध उत्खनन किया जा रहा है वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आदिवासी परिवारों के लिए आवास स्वीकृत हुए है,आदिवासी परिवार के बच्चे यहां खेलेगें और यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इससे पूर्व भी शिवपुरी जिले में अवैध उत्खनन से उत्पन्न हुए पानी के गढडो में बच्चों की डूबकर मौत हो चुकी है।

शिवपुरी से पिपरसमा रोड पर स्थित ग्राम पंचायत सुहारा के गिरमौरा गांव शिवपुरी शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गांव आदिवासी बाहुल्य गांव है और यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम आवास योजना के तहत आदिवासी परिवारों के आवास स्वीकृत हुए है और यह आवास निर्माणाधीन भी है इन्ही निर्माणाधीन आवास के पास लगातार अवैध मुरम का उत्खन्न किया जा रहा है।

लीज कहीं पर और उत्खनन की ओर
बताया जा रह है कि इस क्षेत्र में किसी दीपक शर्मा की लीज है और जहां उत्खन्न किया जा रहा है उस स्थान से यह लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर है। लीज क्षेत्र में मुरम नहीं और वहानो के जाने के लिए रास्ता भी नही है इस कारण यहां पर रात और दिन जेसीबी से लगातार मुरम का उत्खन्न किया जा रहा। ऐसा नहीं है कि इस उत्खन्न की जानकारी माइनिंग विभाग को नही है ग्रामीणों ने बताया कि इस उत्खन्न की वीडियो कई बार माइनिंग अधिकारी शिवपुरी को भेजी है लेकिन यहां आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

7 माह पहले उत्खनन के गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो चुकी
निवोदा गांव में अवैध मुरम उत्खनन के गड्ढे में डूबने से 28 सितंबर 2024 को तीन बंजारा बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी गिरमोरा गांव के पास अवैध मुरम उत्खनन कर गहरी खाई बना दी है।

तालाब गहरीकरण बताकर ग्रामीणों को गुमराह किया
ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन जेसीबी व डंपरों से मुरम का उत्खनन चल रहा है। पहले बताया कि पंचायत तालाब गहरीकरण है, लेकिन बाद में पता चला कि मुरम निकालकर शहर में बेची जा रही है। करा रही
जांच कराकर कार्रवाई करेंगे

उत्खनन की नापजोख कराएंगे
गिरमोरा गांव में मुरम के अवैध उत्खनन की हम जांच कराएंगे। जिसने अवैध मुरम उत्खनन किया है, उसका पता कर कार्रवाई करेंगे। मौके से कितना अवैध उत्खनन हुआ है, नापजोख कराएंगे।
प्रमोद शर्मा, जिला खनिज अधिकारी शिवपुरी

उत्खनन करने वालों का पता करेंगे
गिरमोरा गांव में किन लोगों ने मुरम के अवैध उत्खनन किया है, हम शुक्रवार को पता कराएंगे। उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सिद्धार्थ भूषण शर्मा, तहसीलदार, शिवपुरी