शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पोहरी रोड पर स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड को अंतराष्ट्रीय भव्यता देने की तैयारी नगर पालिका शिवपुरी ने प्लानिंग की है। शिवपुरी को बस स्टेंड पर यात्रियो को सुविधा और नया लुक देने के लिए 70 लाख रुपए खर्च होगें। बसों को स्टैंड पर खडे करने से लेकर लाइनिंग प्रक्रिया सहित कई सुविधाओं का एक ब्लू प्रिंट नगर पालिका के सीएमओ इशांक धाकड़ ने तैयार कर लिया है। महानगरों की तर्ज पर बस स्टैंड पर एसी यात्री प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है ताकि गर्मियों में यात्रियों को परेशान न होना पड़े। हालांकि इसके लिए उन्हें 10 रुपए वेटिंग हॉल में देने होंगे।
शिवपुरी का नया बस स्टैंड अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा।
नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ ने बताया कि परिषद ने तय किया है कि शिवपुरी का नया बस स्टैंड अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। अभी 12 बीघा क्षेत्र में बने नए बस स्टैंड पर यात्रियों को न तो पीने के ठंडे पानी की कोई व्यवस्था है और न ही यहां पर लाइटिंग व सीसीटीवी कैमरों की कोई व्यवस्था। ऐसे में इन व्यवस्थाओं को पूरा कर नए सिरे से बस स्टैंड की सुविधाओं का विस्तार दिया जा रहा है।
सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि हमने पिछले 4 महीने में यहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया है और लाइट लगवाई हैं। लेकिन अब नए सिरे से यहां लाइट, सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। साथ ही हम यहां वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय बना रहे हैं ताकि गर्मी में लोगों को बस आने का लंबा इंतजार करना पड़े तो वह एसी हॉल में बैठकर इंतजार कर सकें। हालांकि इसके लिए हम 10 रुपए प्रति सवारी लेने का प्लान तैयार कर रहे हैं ताकि यहां के खर्चे भी निकल सकें।
बसों के लिए यहां लाइनिंग तैयार,अंदर ही इनकी पार्किंग रहेगी
45 बसों के लिए यहां लाइनिंग तैयार है। जिससे बसें एक लाइन में खड़ी होंगी और बसों के आवागमन में भी परेशानी नहीं होगी। बस स्टैंड के दोनों ओर एग्जिट और गैलेंट्री गेट लगेंगे। इसके साथ ही यहां बूम बैरियर भी लगाया जाएगा। ताकि पता चल सके किस समय किस बस ने यहां प्रवेश लिया। इसके साथ ही आरवायटीडी सिस्टम के तहत नगर पालिका मार्कर बनाएगी जो यहां से निकलने वाली बसों पर चस्पा होंगे। इन बसों को ही बस स्टैंड के अंदर आने-जाने की परमिशन रहेगी। ऑटो और वाहन पार्किंग के लिए भी प्लान तैयार किया गया है जिसमें बस स्टैंड के अंदर ही इनकी पार्किंग रहेगी।
बस स्टैंड संवारने की तैयारी कर रहे हैं
हम 70 लाख रुपए से बस स्टैंड संवारने की तैयारी कर रहे हैं। अप्रैल माह में बहुत कुछ काम पूरे भी हो जाएंगे, फिलहाल 45 बसों की लाइनिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। यात्रियों को रेस्ट करने के लिए एसी वेटिंग हॉल मिलेगा, जहां 10 रुपए देकर यात्री वेट कर सकेंगे, जनरल वेटिंग हॉल भी बनेगा।
ईशांक धाकड़, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी