शिवुपरी। सकल ब्राह्मण समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रैल 2025 को शिवपुरी एवं ग्वालियर का संयुक्त रूप से मां संतोषी भवन लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है जिसको लेकर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं सहसंयोजक व जिला प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने व सामाजिक समरसता व समाज उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पहल है।
आयोजन को लेकर समिति की बैठक गत दिवस विष्णु मंदिर के पीछे रमाकांत भार्गव के निवास पर शिवपुरी में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समिति के प्रवक्ता विजय राजन एवं सुरेश पाराशर ने बताया कि पंजीयन फॉर्म पुरुषोत्तम कांत शर्मा हाथी खाना, महावीर मुदगल माधव विहार कॉलोनी एवं हरगोविंद शर्मा नरेंद्र नगर शिवपुरी से प्राप्त कर मय दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं समिति द्वारा गृहस्थी का सामान दिया जाएगा समाज में विवाह में फिजूल खर्च रोकना एवं दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने की उद्देश्य सम्मेलन किया जा रहा है । संभागीय स्तरीय का तृतीय विवाह सम्मेलन होने जा रहा है उसमें समिति के लोगों को दायित्व सौंप दिए गए हैं।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की है। अपील करने वालों में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज, , पुरुषोत्तम कांत शर्मा, महावीर मुदगल, हरगोविंद शर्मा, सतीश सरैया, राजेंद्र पांडे, सुरेंद्र पांडे, एनपी अवस्थी, ओम प्रकाश समाधिया, आशुतोष शर्मा शशिकांत मिश्रा , राम प्रकाश शर्मा, विशम्भर दयाल दीक्षित देवेंद्र मड़वास कैलाश भार्गव प्रमुख रूप से शामिल है। ब्राह्मण सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य आचार्यत्व पंडित गिरिराज गुरुजी पंडित ब्रह्म दत्त पांडे शास्त्री द्वारा किया जाएगा।