SHIVPURI NEWS - नेता प्रतिपक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल, राजनीति नही खाऊ नीति है, सोशल से खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद शशि शर्मा पर सोशल पर एक पोष्ट कर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। कुल मिलाकर पोस्ट से नगर पालिका के समर्थन और विरोध का एक चेहरा सामने आ रहा है कि नेता मीडिया ओर पब्लिक के सामने विरोध प्रकट करते है,वही पर्दे के पीछे इनके विचार बदलते है,जब लाभ की बात आती है तो सभी एक है और जब लाभ नही मिलता या काम नही होता है तो विरोध शुरू हो जाता है।  

पहले पडे क्या लिखा है पोस्ट में

शिवपुरी में रहने वाले फैसबुक युजर सोमा नामदेव ने अपनी आईडी से पोस्ट किया है कि वार्ड नंबर 34 शिवपुरी में कांग्रेस की पार्षद हैं साथ ही वे नगरपालिका परिषद शिवपुरी में नेता प्रतिपक्ष भी हैं, उनका कहना है कि वे उनके वार्ड में धुरंधर विकास कार्य करा रही हैं, अच्छी बात है विकास कार्य होने भी चाहिए,,, ताकि जनता जनार्दन को शहर में आनंद की अनुभूति हो... परंतु इस कांग्रेस नेत्री की दोहरी बात समझ से परे है कि एक तरफ तो ये नगरपालिका परिषद की बैठक एवं नगरपालिका अध्यक्ष का वहिष्कार करते हुए पत्रकारों के सामने बुराइ‌यों का बखान करती हैं।  

दूसरी ओर वे वार्ड में अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए शोसल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करतीं हैं,, ये बात समझ से परे है! जैसा कि उनका कहना है कि नगरपालिका एवं नगरपालिका अध्यक्ष निकम्मे है,..? फिर यह विकास कार्य कैसे हो रहे हैं,, जबकि देखा जाए तो वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के कई भाजपा पार्षद अपने वार्ड के विकास को लेकर परेशान घूम रहे हैं,, समझ में नहीं आता ये गठबंधन है क्या?

राजनीति तो इसे कह नहीं सकते, हां खाऊ नीति जरूर हो सकती है,, जो पर्दे के पीछे से चलती है,, मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और,, वैसे आप लोगों को कुछ दिन पहले ही पत्रकार देव समाधिया जी द्वारा परिषद की बैठक वाले दिन की इन महोदया की परिषद के वहिष्कार वाली वीडियो देखना चाहिए, जिसमें इन्होंने बहुत शानदार तरीके से नगरपालिका के खिलाफ दीपक राग गाया है.

जबकि यदि ये वास्तव में सही कर्तव्य परायण नेता होतीं तो ये परिषद का वहिष्कार करके बाहर ना आतीं..एवं अपने नेता प्रतिपक्ष का धर्म निभाते हुए नगरपालिका की गलत नीतियों का विरोध करतीं परंतु इन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि मिली भगत से मलाई जो चाटना है।